Shreevats Goswami shows his class with a stunning six against Andre Russell. It was full length ball and Goswami backs away slightly, plays with an open face and sliced it high and over the extra cover for a six. Goswami, You Beauty!
दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर श्रीवत्स गोस्वामी ने आंद्रे रसेल की गेंद पर छक्का लगाया. लेकिन, ये छक्का आम छक्कों के जैसा नहीं था. रसेल की इस गेंद पर गोस्वामी थोड़े पीछे गये और खेलने के लिए थोड़ा रूम बनाया. इसके बाद बल्ले का मुंह खोलते हुए श्रीवत्स गोस्वामी ने रसेल की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर की उपर से छक्का दे मारा. ये बिलकुल क्लासिक शॉट था. जो आमतौर पर एक अच्छे और परिपक्व बल्लेबाज ही खेल पाते हैं. गोस्वामी के इस छक्के पर दर्शक भी खूब खुशी से उछलने लगे.